भिवानी: जिला में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के दो मामले सामने आए. जिसके बाद आमजन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमिक मरीजों में एक गुरुग्राम से आई महिला बताई जा रही है और दूसरा मरीज भिवानी के तिगड़ाना गांव का रहने वाला हरियाणा पुलिस का जवान है.
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित महिला और उसके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है. साथ ही पुलिस जवान के परिजनों को घर पर क्वारंटाइन कर दो गांवों में नाकेबांदी कर दी गई है. बता दें कि भिवानी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित महिला गुरुग्राम से भिवानी अपनी बेटी से मिलने के लिए आई थी. वहीं दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज तिगड़ाना गांव का रहने वाला युवक हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल है और फिलहाल गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-2 में तैनात है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित महिला और उसके संपर्क के 7 लोगों को चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में आइसोलेट किया गया है.
कोविड-19 के जिला कॉडिनेटर डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना ग्रस्त 51 वर्षीय महिला और उसके संपर्क के सात अन्य लोगों को गांव से लाकर नागरिक अस्पताल में आइसोलेट किया गया है.