कैथल: जिला में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिला है. एक दिन में 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है.
कैथल के नगराधीश सुरेश रविश ने कोरोना मरीजों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें से एक 34 वर्षीय युवक सेरधा गांव का रहने वाला है, जो पहले ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. इसके अलावा मानस गांव से 25 साल की मां और 5 वर्षीय बेटा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कैलरम गांव से 75 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
उन्होंने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित मरीजों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री चेक की गई थी. जिसमें पता चला था कि ये सभी मरीज दिल्ली और मुंबई से लौटकर आए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इन सभी के सैंपल लिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों को आइसोलेट कर इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज हिसार में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़िए:श्रमिक मामले में केंद्र को राजधर्म याद दिलाने के लिए गए सुप्रीम कोर्ट : सुरजेवाला
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के तीनों गांवों को सैनिटाइज और सील किया जाएगा. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. बता दें कि कैथल में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट दिखाई दे रहा है.