कुरुक्षेत्र: शाहाबाद के जंधेड़ी गांव में दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया. जंधेड़ी गांव में एक 60 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित महिला की गली को सील कर दिया गया. साथ ही गांव के कुछ क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन और बाकी को बफर जोन बनाया गया है.
बता दें कि कोरोना संक्रमित महिला नारो देवी पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी. जिसके चलते उन्हें डायलिसिस के लिए अंबाला जाना होता था. जहां महिला के संदिग्ध पाए जाने के बाद सोमवार को उनका सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसकी सूचना कुरुक्षेत्र के सीएमओ को दी गई.
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए महिला के संपर्क में आने वाले 5 लोगों के सैंपल लिए हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीज को गाड़ी में ले जाने वाले ड्राइवर और उसके संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.