हिसारः एक तरफ होली की खुशियां मनाई जा रही थी, दूसरी तरफ एक बेटी दहेज की बलि चढ़ गई. सातरोड गांव की बेटी ज्योति का विवाह भिवानी जिले के सिवानी में हुआ था. ज्योति के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए ज्योति को फांसी लगाकर मारने का आरोप लगाया है.
दहेज की सूली चढ़ी एक और बेटी, परिजनों के ससुराल वालों पर संगीन आरोप - Haryana
पिता ने पुलिस को बताया कि ज्योति को उसके ससुराल वालों की तरफ से दहेज के लिए तंग किया जा रहा था. उनका का आरोप है कि दहेज के लिए ही उनकी बेटी की हत्या की गई है.
वहीं मृतक ज्योति के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी 7 दिसंबर 2015 को हुई थी, जिसके बाद उसके ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे. परिजनों का आरोप है कि उनकी मांग पूरी ना होने पर उन्होंने ज्योति को फांसी लगाकर मार दिया. परिजनों ने हत्या का आरोप ज्योति की सास, उसके जेठ और पति के साथ साथ ननद पर लगाया है.
पुलिस के अनुसार मृतक ज्योति के पिता ने पुलिस को बताया कि ज्योति को उसके ससुराल वालों की तरफ से दहेज के लिए तंग किया जा रहा था. पुलिस ने पोस्टमार्टम होने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही है. पुलिस के अनुसार जल्द ही पोस्टमार्टम होने के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर आगामी कार्रवाई की जाएगी.