भिवानी: भयंकर गर्मी और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल है. वहीं इस भयंकर गर्मी से पशु-पक्षी और बेजुबान जानवर भी परेशान हैं. लोग तो गर्मी से बचने के उपाय कर सकते हैं, लेकिन ये बेजुबान जानवर क्या करेंगे? इन बेजुबान जानवरों की परेशानी को देखते हुए विधायक घनश्याम सिंह सर्राफ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बेजुबान पशु और पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम करें. लोग अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करेंं साथ ही उनको दाना भी डालें.
बता दें कि विधायक मंगलवार को रामबाग और हनुमान जोहड़ी धाम मंदिर में आयोजित जनता रसोई में मजदूरों के लिए की गई खाने की व्यवस्था को देखने गए थे. यहीं पर उन्होंने लोगों के आगे बढ़ती गर्मी को देखते हुए परेशानी जाहिर की. उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी न मिलने से पक्षियों की जान पर बन जाती है. उन्हें पानी मिले इसके लिए सभी को अपने घरों की छतों पर और बाहर पानी की व्यवस्था करनी चाहिए.