हिसार: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों का घर जाना जारी है. बुधवार को हिसार से 1696 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर वापस भेजा गया. इन प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार के कटिहार के लिए रवाना किया गया. इस दौरान जिला उपायुक्त ने सभी प्रवासी मजदूरों को 'फिर मिलेंगे' के नारे के साथ विदा किया.
सभी की जांच की गई
प्रवासी श्रमिकों को हिसार, फतेहाबाद व जींद जिलों से बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन लाया गया. इनमें बिहार के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिक शामिल थे. रेलवे स्टेशन पर इन सब की स्वास्थ्य जांच की गई और हर श्रमिक की थर्मल स्कैनिंग कर उन्हें मास्क उपलब्ध करवाए गए. इसके उपरांत प्रत्येक श्रमिक को टिकट (650 रुपये प्रति टिकट) देकर रवाना किया गया.