हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

हिसार: 'फिर मिलेंगे' नारे के साथ स्पेशल ट्रेन से श्रमिक बिहार के लिए रवाना - हिसार प्रवासी मजदूर घऱ वापसी

प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए हरियाणा सरकार हर कोशिश कर रही है. वहीं बुधवार को हिसार से 1696 प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से बिहार के लिए रवाना किया गया.

migrant labour sent to their home to bihar from hisar
migrant labour sent to their home to bihar from hisar

By

Published : May 27, 2020, 9:25 PM IST

हिसार: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों का घर जाना जारी है. बुधवार को हिसार से 1696 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर वापस भेजा गया. इन प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार के कटिहार के लिए रवाना किया गया. इस दौरान जिला उपायुक्त ने सभी प्रवासी मजदूरों को 'फिर मिलेंगे' के नारे के साथ विदा किया.

सभी की जांच की गई

प्रवासी श्रमिकों को हिसार, फतेहाबाद व जींद जिलों से बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन लाया गया. इनमें बिहार के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिक शामिल थे. रेलवे स्टेशन पर इन सब की स्वास्थ्य जांच की गई और हर श्रमिक की थर्मल स्कैनिंग कर उन्हें मास्क उपलब्ध करवाए गए. इसके उपरांत प्रत्येक श्रमिक को टिकट (650 रुपये प्रति टिकट) देकर रवाना किया गया.

प्रवासी मजदूरों ने जताई खुशी

प्रवासी मजदूर अमित कुमार ने बताया कि वह हिसार जिले के आदमपुर ब्लॉक में काम करने आया था और लॉकडाउन के कारण यहां फस गया. अब वह 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' के माध्यम से अपने गृह जिले में वापस जा रहा है और वह बेहद खुश है. इस मौके मेयर गौतम सरदाना, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, एसडीएम विकास यादव, राजेंद्र सिंह व अधीक्षक अभियंता रामजीलाल भी मौजूद रहे.

प्रवासी मजदूरों से पैदल ना चलने की अपील

वहीं सरकार ने श्रमिकों को अपील की है कि वह पैदल अपने शहरों की तरफ न जाए. सरकार का कहना है कि श्रमिक ट्रेन से ही वह अपने गृह राज्यों की तरफ जाए. बता दें कि इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए सरकार द्वारा 10.40 लाख रुपये का भुगतान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details