हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

सोनीपत: शहीद पंकज का पार्थिव शरीर नहीं पहुंचा उनके गांव, परिजनों का बुरा हाल

वायुसेना के जवान शहीद पंकज का शव अभी तक घर नहीं पहुंचा. वायुसेना के अधिकारियों ने फोन पर बताया कि मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर उड़ाए नहीं जा सकते.

शहीद के घर पसरा सन्नाटा

By

Published : Jun 16, 2019, 1:46 PM IST

सोनीपत: गोहाना के रहने वाले वायुसेना के शहीद जवान पंकज सांगवान एएन-32 विमान हादसे में शहीद हो गये थे. लेकिन अभी तक परिजनों के पास शहीद का शव नहीं पहुंचा.

शहीद पंकज का पार्थिव शरीर उनके गांव ना पहुंचने से छाया सन्नाटा

पहले गांव वालों को पार्थिव शरीर शनिवार को लाने की सूचना दी गई थी. लेकिन बाद में पता चला कि मौसम खराब होने के चलते वायुसेना जवानों के शव तक नहीं पहुंच पाई. जिसके चलते पंकज के शव के इंतजार में परिजनों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है.

विमान हादसे में गोहाना के पंकज सांगवान (22) शहीद हो गये थे. वायुसेना ने घटना के 10 दिन बाद विमान में सवार सभी सदस्यों को मृत घोषित कर दिया था. पंकज के परिजनों को बताया गया था कि उसका पार्थिव शरीर शनिवार को गांव आएगा.

जिसके चलते सुबह से ही उनके घर पर लोगों का तांता लगा था. शनिवार को भी पंकज का पार्थिव शरीर गांव नहीं पहुंचा तो परिजनों ने वायुसेना के अधिकारियों से फोन पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि जहां पर विमान गिरा था, वहां पहुंचना उनके लिए चुनौती बना हुआ है.

अधिकारियों ने बताया कि वह हेलीपेड के पास ही मौजूद हैं और मौसम ठीक होते ही अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details