चंडीगढ़ः मनीमाजरा के इंदिरा कॉलोनी में रविवार रात को ट्रांसफार्मर फटने की घटना सामने आई है. इस आगजनी में पास में खड़ी 6 कारें जलकर राख हो गई हैं. सोमवार सुबह इस घटना के बाद निवर्तमान सांसद किरण खेर मौके पर पहुंची.
मनीमाजरा में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट, पास में खड़ी 6 कारें जलकर राख - Transformer burn in Manimajra
मनीमाजरा में रविवार रात को ब्लास्ट हुआ, जिससे पास में खड़ी 6 कारें जलकर राख हो गईं.
मनीमाजरा पहुंची किरण खेर
उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना को लेकर बातचीत की. लोगों ने उनसे इस मामले में संज्ञान लेने की मांग करते हुए ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की. वहीं सांसद किरण खेर मौके का मुआयना करने के बाद रवाना हो गईं.