हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

पलवल: करण दलाल ने पुलिस चौकी का किया घेराव, कहा- सुधर जाओ वरना... - Palwal Police Station

दुष्कर्म और हत्या कर शव को रेलवे स्टेशन पर फेंकने के 10 दिन बाद पुलिस ना तो कार्रवाई कर रही है ना ही एक भी गिरफ्तारी हुई है. परिजनों ने बताया कि पुलिस उन्हें जेल में बंद करने की धमकी भी देती है.

करण दलाल ने पुलिस चौकी का घेराव किया

By

Published : Jun 10, 2019, 2:39 PM IST

पलवल: करीब 10 दिन पहले एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या करने के मामले में कांग्रेस नेता करण दलाल ने जीआरपी चौकी का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को जमकर लताड़ भी लगाई.

नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म और हत्या कर शव को रेलवे स्टेशन पर फेंकने के 10 दिन बाद पुलिस ना तो कार्रवाई कर रही है ना ही एक भी गिरफ्तारी हुई है. परिजनों ने ये भी बताया कि पुलिस उन्हें जेल में बंद करने की धमकी भी देती है.

करण दलाल ने पुलिस चौकी का घेराव किया

वहीं कांग्रेस नेता करण दलाल ने कहा कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही. जब परिजन थाने जाकर पुलिस से गिरफ्तारी को लेकर सवाल करते हैं तो पुलिसकर्मी उन्हें मारने और जेल में बंद करने की धमकी देते हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की मदद कर रही है और उनकी वकील बनी हुई है. दलाल ने बताया कि उन्होंने परिजनों के साथ चौकी का घेराव करने के बाद पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने मामले में कार्रवाई नहीं की तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे और माननीय राज्यपाल को भी इस मामले में शिकायत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details