हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

पंचकूला: पूजा करने आए पुजारी ने नाबालिग लड़की के साथ की छेड़खानी! मामला दर्ज - धारा 354डी

महिला की शिकायत पर उसकी नाबालिग बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ व उसकी बेटी की अश्लील फोटो खींचने मामला दर्ज किया गया.

पिंजौर में पूजा करने आए पुजारी ने नाबालिग के साथ की छेड़खानी

By

Published : Jun 14, 2019, 9:44 AM IST

पंचकूला: पिंजौर निवासी एक महिला ने एक पुजारी के ऊपर अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरेप लगाया है. महिला ने पुजारी के पर अश्लील फोटो खींचने का भी आरोप लगाया है. महिला ने इस मामले की शिकायत पिंजौर थाने में दर्ज करवायी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला ने कुछ दिन पहले अपने घर में पूजा करवायी थी. पूजा करने के लिए पिंजौर थानाक्षेत्र अंतर्गत गांव जलाह निवासी एक पुजारी को बुलाया गया था.

महिला ने पुजारी पर आरोप लगाते हुए शिकायत में कहा कि वो पूजा के दौरान घर की छत्त पर सूर्य को जल चढ़ाने गई तो पीछे से पुजारी ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की और इतना ही नही उसने नाबालिग के साथ जबरजस्ती अश्लील सेल्फी ली और यह बात किसी से ना बताने के लिए धमकाया भी.

पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पुजारी के खिलाफ भादवि की धारा 354डी और पॉक्सो अधिनियम की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details