हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

कैथल: एसटीएफ टीम ने नशा तस्कर को किया काबू, नशीला पदार्थ किया बरामद - कैथल नशा तस्कर

कैथल में पुलिस ने नशीले पदार्थ से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. इसमें पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम ने करीब 9 क्विंटल चुरा और डोडा पोस्ट बरामद किया है. पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.

kaithal STF team caught drugs smuggler
kaithal STF team caught drugs smuggler

By

Published : May 26, 2020, 11:16 PM IST

कैथल: जिले में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. हरियाणा के जितने भी जिले पंजाब की सीमा से लगते हैं. वहां पर नशा तस्कर काफी सक्रिय हो चुके हैं. अंबाला एसटीएफ टीम ने कैथल में एक बड़े नशा तस्कर को पकड़ा है. टीम ने नशा तस्कर के पास से 9 क्विंटल चुरा पोस्ट और डोडा पोस्ट बरामद किया है.

बरामद हुई नशीले पदार्थ की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. स्पेशल टास्क फोर्स अंबाला के टीम ने कैथल से भारी मात्रा में नशे की खेप पकड़ी है. एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में नींबू के नीचे छुपाकर मध्य प्रदेश से कैथल में नशीला पदार्थ लाया जा रहा है.

सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने कैथल में तितरम बाईपास के पास ट्रक को नाका लगाकर रोका और उसकी तलाशी ली गई तो नींबू के नीचे से भारी मात्रा में नशे की बोरियां निकली. पुलिस ने ट्रक चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल ने बताया कि हमारी टीम को सूचना मिली थी. उसी आधार पर हमने कार्रवाई की है.

इस ट्रक से लगभग 9 क्विंटल डोडा पोस्त और चुरा पोस्त निकली है. इसकी बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. हम इन दोनों को रिमांड पर लेंगे और इनसे जानकारी जुटाने की कोशिश करेंगे कि ये मध्य प्रदेश से कहां के लिए लाई गई थी और इनके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details