कैथल: बालू गांव हत्याकांड में कैथल पुलिस अधीक्षक को कुछ अहम साक्ष्य मिले हैं. बताया जा रहा है कि हत्याकांड और आगजनी के आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. कैथल पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार को मीडिया के माध्यम से आश्वासन देते हुए कहा कि हत्याकांड और आगजनी के मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.
बता दें कि बालू गांव में बीती 21 मई को शराब ठेके में आगजनी के चलते ठेकेदार ओमप्रकाश और भगत बहादुर नामक शख्स की जलकर मौत हो गई थी. जबकि ठेके में सो रहा बिंद्र नामक व्यक्ति बच गया था. बताया जा रहा है कि ठेकेदार सतपाल की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या, आगजनी और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
कैथल पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश में लगी हुई है. बता दें कि बीते दिनों कैथल पुलिस इन अपराधियों के ऊपर 50 हजार का इनाम रखा है. बताया जा रहा है कि इन अपराधियों की जानकारी देने वाले की सूचना गुप्त रखी जाएगी साथ ही 50 हजार का इनाम भी दिया जाएगा. बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के करीब होने की बात कही जा रही है.
कैथल: शराब के ठेके में आगजनी करने वाले पर 50 हजार रुपये का इनाम - कैथल पुलिस अधीक्षक बयान
कैथल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बालू गांव हत्या कांड के आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. उनके हाथ कुछ अहम साक्ष्य लगे हैं. बता दें कि बीते दिनों कैथल पुलिस द्वारा इन अपराधियों के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है.
Balu village murder case updates
ये भी पढ़िए:'मेरा पानी-मेरी विरासत' योजना पर मचा बवाल, सीएम बोले- जल्द निकालेंगे कोई समाधान
प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और पुलिस प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि वो दिन दहाडे हत्या, रेप, चोरी, लूट की वारदातों को अंजाम देखर फरार हो जाते हैं. वहीं पुलिस प्रशासन लगातार ऐसे अपराधियों को काबू पाने की कोशिश में लगा हुआ है.