जींद: सफीदों में सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने लेने से मना कर दिया. आक्रोशित परिजनों ने मांग की है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाएगी, तब तक वे युवती के शव को लेकर नहीं जाएंगे. एएसपी अजीत सिंह शेखावत के समझाने के दो घंटे बाद परिजनों ने शव को ले लिया.
छेड़छाड़ से आहत युवती ने की आत्महत्या
बता दें कि सोमवार सुबह नौ बजे दो युवकों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की थी और युवती के भाई की पिटाई कर दी थी. युवती के भाई को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. परिजनों ने छेड़छाड़ की इस घटना की शिकायत शहर थाने में की थी, लेकिन जब तक पुलिस मामले को समझ पाती युवती ने आत्महत्या कर ली थी.
आईपीएस अजीत सिंह मौके पर पहुंचे
बता दें कि आईपीएस अजीत सिंह शेखावत नागरिक अस्पताल पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझाया कि उन्हे पूरा न्याय प्राप्त होगा और जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. उन्होंने परिजनों से शव के दाह संस्कार की अपील की. अजीत सिंह शेखावत के आश्वासन के बाद परिजन मान गए और उन्होंने शव को पोस्टमार्टम हाऊस से ले जाकर रामपुरा गांव में युवती को दफना दिया.