नूंह: सहायक उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह इंचार्ज एवीटी स्टाफ नूंह को गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर नाकाबंदी की. जिसके बाद वह बाइक चोरों को पकड़ने में कामयाब रहे. धर्मेन्द्र सिंह ने साथी कर्मचारियों की मदद से चोरों को पकड़कर उनसे पूछताछ की.
पुलिस ने नाकाबंदी कर बाइक चोरों को धर-दबोचा - sahpur nangli
पुलिस को नूंह में दो बाइक चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई. पकड़े गए बाइक चोर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस को नूंह में दो बाइक चोरों को पकड़ने में कामयाबी
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने यह मोटर-साइकिल सोमवार को शाहपुर नंगली से अब्दुल्ला सरपंच के यहां से चोरी की और सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बिना नम्बर की एक और गाड़ी चोरी करने की बात को कबूला. पकड़े गए बाइक चोर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.