हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

हार के बाद हरियाणा कांग्रेस में घमासान जारी, जयतीर्थ दहिया ने तंवर पर लगाए गंभीर आरोप

लोकसभा चुनाव में हार के कारण हरियाणा कांग्रेस के नेताओं में आपसी टकराव जारी है. कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर पर अपशब्द कहने का आरोप लगाया है.

By

Published : Jun 9, 2019, 3:15 PM IST

हरियाणा कांग्रेस के नेताओं में आपसी टकराव जारी

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में हार के कारण हरियाणा कांग्रेस के नेताओं में घमासान मचा है. कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर पर अपशब्द कहने का आरोप लगाया है. अब यह मामला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पास पहुंच गया है.

कांग्रेस हरियाणा में अब मामला दो तरफा हो गया है, जहाँ एक ओर तंवर गुट के लोग राहुल गांधी के दरबार में पहुंच गए हैं और पार्टी के कुछ बड़े नेता तंवर के समर्थन में राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने 12 जून को गुरुग्राम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक बुलाई है.

फिलहाल तंवर की ओर से कहा गया है कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की रणनीतियों पर चर्चा होगी. मगर सूत्रों से पता चला है कि तंवर इस बैठक में हुड्डा और उनके समर्थकों के सवालों का सार्वजनिक रूप से जवाब भी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details