चंडीगढ़/दिल्लीः लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट किसी भी समय जारी हो सकती है. वहीं हरियाणा में लोकसभा चुनाव उम्मीदवार के नामों पर चर्चा को लेकर दिल्ली में आज हरियाणा भाजपा चुनाव समिति की बैठक होगी.
हरियाणा भाजपा चुनाव समिति की बैठक खत्म, करनाल और कुरुक्षेत्र से पार्टी उतारेगी नए चेहरे - harayana
प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज ये बैठक दिल्ली में हुई.
बैठक करते सीएम. (फाइल फोटो)
प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज ये बैठक दिल्ली में होने वाली है. इस बैठक में हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवार के नामों पर चर्चा होगी.
इस बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाणा कैबिनेट मंत्री राबिलास शर्मा, अनिल विज, कैप्टन अभिमन्यु, ओपी धनकड़ सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
Last Updated : Mar 18, 2019, 5:29 PM IST