गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम से एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज ना करने का मामला सामने आया है. इस मरीज का इलाज ना करने पर जिला उपायुक्त अमित खत्री ने अस्पताल के खिलाफ एक्शन लिया है. उन्होंने निजी अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही अस्पताल प्रबंधन को इस नोटिस का जवाब देने के लिए एक दिन का समय दिया गया है.
दरअसल 25 मई को निजी अस्पतालों को उपायुक्त ने आदेश जारी कर कहा था कि जिले में किसी भी कोरोना संक्रमित या अन्य जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मरीज को इलाज के लिए मना नहीं कर सकते हैं. इन आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ बिना नोटिस जारी किए महामारी अधिनियम 1897 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
प्राईवेट अस्पताल को उपायुक्त का कारण बताओ नोटिस ऐसे समय में एक निजी अस्पताल ने कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज करने से मना किया. जिसके बाद जिला उपायुक्त ने ये कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी करते हुए अस्पताल से पूछा गया है कि क्यों ना जिलाधीश के आदेशों की अवहेलना करने के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें अपना जवाब देने के लिए 1 दिन का समय दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-जींद की छात्राओं की इस खोज से आत्मनिर्भर बनेगा भारत ! नीदरलैंड की जर्नल में छपेगा शोध पत्र
गुरुवार को भी जिला उपायुक्त अमित खत्री दो निजी अस्पतालों (पारस और पार्क अस्पताल) को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे. अब देखना होगा कि प्रशासन इन तीनों अस्पतालों के खिलाफ क्या एक्शन लेता है? लेकिन कोरोना के समय में इस प्रकार से कोरोना संक्रमित मरीज को मना करना, अस्पताल की असंवेदनहीनता को भी दर्शाता है.