गुरुग्राम:पालम विहार थाना क्षेत्र में गुरुग्राम पुलिस के सिपाही और उसके दोस्तों पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के आरोप लगे हैं. जिस युवती ने ये आरोप लगाए हैं, उसका कहना है कि उसे पार्टी के बहाने बुलाया गया था. युवती की शिकायत पर रविवार को पालम विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक युवती बार-बार बयान बदल रही है.
युवती का कहना है कि विरोध करने पर भी सिपाही और उसके दूसरे साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. उसने बार-बार आरोपियों से खुद को छोड़ने को कहा. काफी देर बाद आरोपी उसे राजीव चौक पर कार से उतारकर फरार हो गए. युवती ने यहीं से पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत दी. इसके बाद पालम विहार थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.