सोनीपत:गोहाना नगर परिषद में हुई मीटिंग एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गयी. मीटिंग के दौरान पार्षदों ने चेयरपर्सन और अधिकारियों पर भेदभाव के आरोप लगाये. मीटिंग के दौरान पार्षदों ने कहा कि गोहाना में विकास के नाम पर लाखों का घोटाला हो रहा है. गिड़गिड़ाने पर उनके काम होते हैं और उनकी कोई वैल्यू नहीं है.
गोहानाः हंगामे की भेंट चढ़ी नगर परिषद की मीटिंग, पार्षदों ने लगाया भेद-भाव का आरोप
गोहाना नगर परिषद में हुई मीटिंग में एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ. मीटिंग के दौरान पार्षदों ने लगाया भेद-भाव का आरोप.
पार्षद अंजू कालरा ने चेयरपर्सन से पूछा कि करीब तीन महीने पहले हाउस की मीटिंग में पारदर्शिता लाने के लिए परचेज कमेटी बनाई गयी थी. और कोई भी सामान खरीदने पर सबकी राय लेने की बात कही गयी थी. पार्षद ने कहा कि सामान खरीदते समय किसी की राय नहीं ली जाती है. जिससे पता चलता है कि परिषद में पारदर्शिता से काम नहीं हो रहा है. वहीं पार्षद जगबीर पांचाल ने भी कहा कि पिछली मीटिंगों में भ्रष्टाचार को लेकर कई बार सवाल किए गये. लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. पार्षद विजेंद्र भनवाला ने सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वार्ड में नियमित रूप से सफाई नहीं होती. इसी तरह और भी पार्षदों ने परिषद में बात ना सुने जाने का आरोप लगाया.
वहीं इस मामले में गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने कहा कि गोहाना में सभी पार्षदों के वार्ड में समान रूप से काम कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मीटिंग में पार्षदों ने जो आरोप लगाये हैं वेोबेबुनियाद हैं और यह केवल माहौल खराब करने वाली बाते है.