चरखी दादरी: जिले के छोटी बाजारी क्षेत्र से मंगलवार रात बीए की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की पर वो नहीं मिली. बुधवार सुबह लोगों ने शहर के बीचों-बीच श्यामसर तालाब में एक लाश तैरती देखी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
संदिग्ध हालात में तालाब में तैरता मिला छात्रा का शव, हत्या-आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी - चरखी दादरी
छोटी बाजारी इलाके से संदिग्ध परिस्थियों में एक छात्रा गायब हो गई. जिसका शव तालाब में तैरता हुआ मिला.
छात्रा की लाश को बाहर निकालते लोग
मानसिक रूप से परेशान थी
परिजनों ने बताया कि पूजा पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थी. घर से कैसे गायब हुई इस संबंध में उनको कोई जानकारी नहीं है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई
वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि गायब छात्रा का शव मिला है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.