झज्जरः कांग्रेस विधायक और प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने 10 मई को रोहतक लोकसभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर उन पर तंज कसा है. भुक्कल ने कहा कि 'मोदी जी रोहतक लोकसभा आ जरूर रहे हैं, लेकिन वो यहां से मुंह की खाकर जाएंगे, क्योंकि यहां केवल ओर केवल दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बोलबाला है. किस मुंह से मोदी जी रोहतक लोकसभा में आ रहे है. पांच साल में कुछ विकास तो कराया नहीं, अब वो किस हक से रोहतक की जनता से वोट मांगने आ रहे हैं.'
भुक्कल ने अमित शाह के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें अमित शाह ने सोनीपत में कहा था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भृष्ट मुख्यमंत्री थे. भुक्कल ने कहा कि अमित शाह अपने बेटे और पार्टी द्वारा किये गए भ्रष्टाचार पर क्यों नहीं बोलते हैं. ये लोग केवल ओर केवल जात-पात की राजनीति कर रहे हैं. प्रदेश में भी ये लोग जाट-नॉन जाट के बीच खाई पैदा कर सत्ता हासिल करना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता सब समझ चुकी है और इनके बहकावे में आने वाली नहीं है.