जींद: हरियाणा शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं. जींद के उचाना के करसिंधु गांव की गीता ने प्रदेश भर में 491 अंकों के साथ आर्ट्स में तीसरे स्थान पर रहीं. गीता कन्या गुरुकुल खरल नरवाना में पढ़ती हैं.
किसान की बेटी बनीं हरियाणा की 3rd टॉपर, कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम - Haryana news
जींद के उचाना के करसिंधु गांव की गीता ने प्रदेश भर में 491 अंकों के साथ आर्ट्स में तीसरे स्थान पर रहीं. गीता कन्या गुरुकुल खरल नरवाना में पढ़ती हैं.
हरियाणा में तीसरे स्थान पर रही गीता ने बताया कि उसकी जिद थी कि वो 12वीं में प्रदेश में टॉप करेगी. घंटों सेल्फ स्टडी करने और कड़ी मेहनत करने के बाद उसे ये स्थान मिला. गीता ने कहा कि वो आईएएस बनना चाहती है, जिसके लिए वो कड़ी मेहनत करेंगी.
किसान परिवार में जन्मीं गीता की मां नीतू का कहना है कि गीता बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी है. छुट्टियों में भी गीता पूरी लगन के साथ पढ़ाई करती थी. उन्हें गीता पर गर्व है, इसके साथ ही उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया.