हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

किसान की बेटी बनीं हरियाणा की 3rd टॉपर, कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम - Haryana news

जींद के उचाना के करसिंधु गांव की गीता ने प्रदेश भर में 491 अंकों के साथ आर्ट्स में तीसरे स्थान पर रहीं. गीता कन्या गुरुकुल खरल नरवाना में पढ़ती हैं.

हरियाणा की 3rd टॉपर

By

Published : May 16, 2019, 7:40 AM IST

जींद: हरियाणा शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं. जींद के उचाना के करसिंधु गांव की गीता ने प्रदेश भर में 491 अंकों के साथ आर्ट्स में तीसरे स्थान पर रहीं. गीता कन्या गुरुकुल खरल नरवाना में पढ़ती हैं.


हरियाणा में तीसरे स्थान पर रही गीता ने बताया कि उसकी जिद थी कि वो 12वीं में प्रदेश में टॉप करेगी. घंटों सेल्फ स्टडी करने और कड़ी मेहनत करने के बाद उसे ये स्थान मिला. गीता ने कहा कि वो आईएएस बनना चाहती है, जिसके लिए वो कड़ी मेहनत करेंगी.

हरियाणा की 3rd टॉपर


किसान परिवार में जन्मीं गीता की मां नीतू का कहना है कि गीता बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी है. छुट्टियों में भी गीता पूरी लगन के साथ पढ़ाई करती थी. उन्हें गीता पर गर्व है, इसके साथ ही उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details