हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

नूंह में हुए हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम - नूंह एक परिवार के चार लोगों की मौत

नूंह में रविवार रात सड़क हादसे में 2 महिलाओं और एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई. घटना गांव मोहम्मद नगर के पास की है.

नूंह में सड़क हादसा

By

Published : Sep 23, 2019, 4:39 PM IST

नूंह: रविवार देर शाम ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें परिवार के एक बच्चे सहित 4 लोगों की दर्दनाक हो गई. सभी मृतक मेवली गांव के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है.

एक परिवार के चार लोगों की मौत
सोमवार को जैसे ही एक ही परिवार के 4 लोगों का शव मेवली गांव पहुंचा तो ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. शवों को देखकर ग्रामीण विलाप करने लगे. गांव में इस घटना के बाद पूरी तरह से मातम पसरा हुआ है. जानकारी के मुताबिक मेवली गांव का आरिफ अपनी माता जेबुन और पत्नी तरन्नुम और बच्चे के साथ देर शाम बिछोर गांव से मेवली गांव लौट रहा था. जैसे ही उनकी बाइक नगीना-होडल मार्ग पर स्थित मोहम्मद नगर गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार एलपी ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी.

नूंह में हुए हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

गांव में पसरा सन्नाटा
टक्कर इतनी भयानक थी कि घटनास्थल पर ही 2 महिलाओं और बच्चे ने दम तोड़ दिया और बाइक चालक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिससे मेवली गांव में सन्नाटा पसरा है.

ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण की मांग की
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है. मेवली गांव के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए को चार मार्गीय बनाने के अलावा अन्य मार्गों के भी चौड़ीकरण की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details