यमुनानगर:जगाधरी के सेक्टर 17 स्थित एलआईसी ऑफिस से 40 लाख रुपये गायब होने का मामला सामने आया है. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुराग ढूंढने की कोशिश की जा रही है. वहीं सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.
दरअसल, 27 नवंबर के बाद छुट्टियां होने के चलते सभी सरकारी दफ्तर बंद थे. जहां एक तरफ भगवानगढ़ गांव में बैंक में चोरी की नाकाम कोशिश का मामला सामने आया तो वहीं जगाधरी के सेक्टर 17 स्थित एलआईसी ऑफिस से 40 लाख रुपये कैश गायब होने का मामला सामने आया है.
मंगलवार को जब बैंक की गाड़ी एलआईसी दफ्तर पर कैश लेने पहुंची तो वहां से कैश गायब मिला. एलआईसी ऑफिस के मैनेजर ने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया और पुलिस मौके पर पहुंची. एलआईसी ऑफिस के मैनेजर ने बताया कि यहां पर 4 लोगों के पास लॉकर की चाबी रहती है. फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता. पुलिस जांच के बाद ही कुछ पता लग पाएगा
वहीं जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इसे चोरी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि वहां पर 42 लाख रुपये कैश मौजूद था, जिसमें से 40 लाख रुपये कैश गायब हुआ है और बाकी के 2 लाख रुपये कैश 200000 वहीं पर रखे हुए मिले हैं. फिर भी पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.