फरीदाबादः पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप का फॉर्म हाउस भयंकर आगजनी में जलकर राख हो गया. सूरज कुंड रोड पर बने इस फॉर्म हाउस में इतनी भीषण आग लगी थी कि दूर-दूर तक उसका धुंआ ही नजर आ रहा था. मौके पर पहुंची दर्जनों फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सूरजकुंड रोड पर बना पूर्व मंत्री का फॉर्म हाउस भीषण आग में जलकर खाक - haryana
सूरज कुंड रोड पर बने इस फॉर्म हाउस में इतनी भीषण आग लगी थी कि दूर-दूर तक उसका धुंआ ही नजर आ रहा था. मौके पर पहुंची दर्जनों फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फॉर्म हाउस में लगी भीषण आग
चौकी इंचार्ज रणधीर के मुताबिक इस फॉर्म हाउस में वेल्डिंग का काम चल रहा था, तभी वेल्डिंग से उठी चिंगारी ने फॉर्म हाउस के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते सारे फॉर्म हाउस को अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. सूचना पा कर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.