पानीपत: जिले में लॉकडाउन के दौरान किसानों ने अपनी कई मांगों के लेकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया. प्रदेश किसान सभा के कार्यकर्ता अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर पानीपत के भगत सिंह स्मारक में इकट्ठा हुए और धरना प्रदर्शन किया.
लॉकडाउन में किसानों का प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन कर रहे है किसानों की मांग है कि सभी भूमिहीन किसान और खेत मजदूर का कर्जा माफ किया जाए. इन किसानों ने सरकार पर अनदेखी और अत्याचार का आरोप लगाते हुए सरकार से किसानों पर अत्याचार बंद करने को कहा. धरने के बाद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा.