सोनीपत: गोहाना के बड़ौता गांव के खेतों में एक विनोद नाम के किसान ने अपने ही खेतो में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें दो बहनों पर ब्लैकमेल करने का दबाव बनकर पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है.
दो महिलाओं पर ब्लैकमेलिंग का आरोप
परिजनों ने बताया कि विनोद खेती करने के साथ-साथ ट्रक भी चलाने का काम करता था. ट्रक को चलाने के लिए विनोद के पास एक ड्राइवर काम करता था. आनंद की पत्नी और पत्नी की बहन के साथ पिछले पांच साल से विनोद के अवैध संबंध थे. दोनों बहनों ने मिलकर विनोद की अश्लील वीडियो बना ली थी.