हिसार: उकलाना तहसील कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन और सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सभी कर्मचारियों ने नायब तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने अपने मांग पत्र में आयकर के दायरे में न आने वाले सभी परिवारों को 3 महीनों के लिए 7500 रूपए दिए जाने की मांग उठाई. वहीं सभी प्रवासी मजदूरों को विशेष सहायता देने की बात भी मांग पत्र में की गई. इसके अलावा मनरेगा के तहत प्रत्येक परिवार को न्यूनतम 200 दिनों का काम देने और काम के बदले में 600 रूपए या राज्य में घोषित न्यूनतम मजदूरी दिए जाने की मांग उठाई. अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की तरफ से कॉमरेड मियां सिंह ने 9 मांगों का मांग पत्र ज्ञापन के रूप में उकलाना के नायब तहसीलदार के मार्फत प्रधानमंत्री के नाम सौंपा.