हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

नूंह में 321 जेबीटी टीचर्स की नियुक्ति हुई रद्द, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट - NUH JBT teacher appointment

नूंह में 321 जेबीटी टीचरों की भर्तियों को शिक्षा विभाग ने रद्द कर दिया है. इन सभी टीचरों को 9 अप्रैल 2020 को आखिरी मौका दिया गया था, लेकिन इनमें से किसी ने भी ज्वॉइन नहीं किया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने ये कदम उठाया है.

Education department cancels appointment of 321 JBT teachers in Nuh
Education department cancels appointment of 321 JBT teachers in NuhEducation department cancels appointment of 321 JBT teachers in Nuh

By

Published : May 28, 2020, 7:59 PM IST

नूंह: जिले में 321 जेबीटी टीचरों की नियुक्त को रद्द कर दिया गया है. इन 321 टीचरों को नौकरी ज्वॉइन करने के लिए 9 अप्रैल 2020 को अंतिम मौका दिया गया था, लेकिन उक्त टीचरों ने ज्वॉइन नहीं किया. इसके बाद नूंह शिक्षा विभाग ने इन 321 टीचरों की नियुक्ति रद्द कर दी.

321 जेबीटी टीचरों की भर्ती रद्द

बता दें कि प्रदेश में 9870 जेबीटी टीचरों की भर्ती के लिए 2 फरवरी 2020 को विज्ञापन जारी किया हुआ था. इनमें 8763 टीचर पूरे हरियाणा के लिए गए थे, जबकि 1107 टीचर मेवात कैडर के लिए निर्धारित किए गए थे. इन 1107 टीचरों में से 321 टीचरों ने ज्वॉइन नहीं किया. 9 अप्रैल तक ज्वॉइन करने की अंतिम तिथि रखी गई, लेकिन उक्त टीचरों ने नौकरी ज्वॉइन नहीं की.

इसके बाद शिक्षा विभाग ने इन सभी की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया. विभाग द्वारा जिन कैंडिडेट की नियुक्ति रद्द की गई है. उनके नाम जारी किए गए हैं.

इन टीचरों की नियुक्ति हुई रद्द-

सुनील कुमार, जीतराम ,प्रवीण कुमार, ओमबती ,मनीषा ,सरिता रानी, जसवीर सिंह, संजय ,प्रदीप कुमार, हरजीत कुमार, राजबाला, प्रमोद कुमार, सुनील तायल, सत्येंद्र कुमार, किशनपाल, पवन कुमार, अमरजीत, रिंकू ,जितेंद्र सिंह ,रविंद्र, साहुन खान, सुजाता कुमारी, सत्यनारायण, मुकेश कुमार ,अतरसिंह, प्रियंका, सुनील,सुनील कुमार ,जीतराम, जोगिंदर सिंह, प्रीतम सिंह, प्रेम सिंह ,कंवरसिंह ,नीलम कुमारी और आनंद कुमार शामिला हैं.

इसके अलावा कविता रानी, संजय कुमार, ममता कुमारी, नवीता देवी ,बबली श्योराण, जसवंत राय, सुनील राणा, शशि गजराज, पूनम देवी, संगीता, महिपाल, संदीप कुमार, अजयपाल, शंभुदयाल अशोक कुमार, राज कुमार, अनिल कुमार, अनिल कुमार, सुषमा, अमित कुमार, बुद्ध राम, सूरजमल, सुरेखा ,देवेंद्र सिंह ,वैभव ,बलराज सिंह, सतीश ,संदीप, अनिता, कर्मवीर, विजय कुमार ,प्रीति त्रिपता रानी, प्रदीप कुमार ,विजय कुमार और सुमन रानी की भर्ती को रद्द किया गया है.

इसके अलावा किरण ,अनीता, सुमन, नरेश कुमार ,रीना देवी, उमेश कुमार ,मनीषा यादव, शुभ कुमारी, मुकेश रानी, अतुल पालिवाल, अनिता कुमारी ,सोना, रेखा, मनोज कुमार, जगदीश, प्रीतम सिंह, पूनम देवी ,देवेंद्र सिंह ,अरविंद कुमार गुप्ता, विक्रम सिंह, ताज मोहम्मद, रामचन्द्र, बलवंत राय, नीलम लनगेन, अशोक कुमार, अजीत सिंह,बलवीर सिंह, विनोद कुमार ,निशा, मामचंद, पुष्पा कुमारी, सुरेश रानी ,सुमनलता ,संदीप कुमार, उर्मिला, रीना, दीपक कुमार ,ज्योति, बलिंद्र,संदीप कुमार ,बजरंग, रीमा कुमारी, सुरेश, अनिल कुमार और जोगिंदर सिंह की भर्ती को रोक दिया गया है.

इसके अलावा नानक, प्रेम प्रकाश, अमरजीत ,सतीश कुमार, कुलदीप, महेंद्र देवी, रिंकू ,प्रदीप कुमार, नरेश पाल, मुकेश कुमार ,प्रदीप कुमार, प्रमिला, सुभाष चंद्र ,तेजवती, संजय कुमार, मोहिंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार ,मिनटो ग्रोवर, मनोज कुमार, महावीर सिंह, सविता रानी, अमित जयंत,मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, अश्वनी कुमार लाडवाल, महेश भाटिया, मोनिका, सुनीता, भगवान देव, सुशील कुमार, बलजीत कुमार, मोनिका, विमल कुमार, निर्मला देवी और देवेंद्र सिंह की भर्ती रद्द हुई है.

अर्चना रानी, सत्यवान, राजपूत नीकिता,ओमप्रकाश, राजेश कुमार,प्रवीण कुमार, बलविंद्र सिंह, राजेश कुमार, ताराचंद, दिनेश कुमार,जयपाल, सुनील कुमार, सुमन रानी,संजय कुमार, नरेश कुमार, विनोद कुमार, मीना, श्रवण कुमार, रवि शंकर, राकेश कुमार,सुषमा रानी, राजवीर ऋतुराम, मधु, ईश्वर सिंह, प्रमोद कुमार ,नरेश कुमार, सुनीता ,पुष्पा, लाजवती ,चरण सिंह ,तेजवीर सिंह, राम सिंह, नरसिंहदास, विकास, हर्षा, सोमदत्त ,विजय ,सीमा, संदीप, अभिषेक और गोपाल की भर्ती रद्द हुई हैं.

राकेश, आशा, नवीननिरानिया,दीपिका गोटवाल ,सुखबीर सिंह, अमित कुमार, प्रदीप ,नेहा, सीताराम ,देवेंद्र कुमार सीमा विकास मुकेश कुमार अमरपाल अंजू सुरेश सुरेंद्र कुमार, सुभाषचंद्र, सपना, राजवीर, विजय कुमार, अनीता, नरेश कुमार ,नवीन कुमार, अमृत, यासीन मोहम्मद, चिंद्रपाल, सुनीता, मंजू बघेल, विनोद कुमार ,मंजू, मदन कुमार ,अंजू बाला, पूजा सोनी और दुष्यंत की भर्ती रद्द हुई हैं.

संजीव कुमार ,गायत्री, सुनील कुमार ,शालू वर्मा, राजेश कुमार ,रवि करण ,विपिन कुमार, विजय लक्ष्मी, सुरेंद्र सिंह, राम निवास, राम सिंह ,श्योराण, शक्ति सिंह ,ललिता, अनिल कुमार, कादयान, बिमला सहरावत, सुरेंद्र कुमार ,संगीता, जोगिंदर सिंह, सीमा देवी, प्रोमिला विश्नोई, सरिता, संतोष ,सुमन, सोमवीर, सीमा गहलावत, रेनू, सुमन रानी, अमिता, राजेश, अंजू, महरसिंह, सीमा रानी, अनिल कुमार, सुमित्रा कुमारी और नरेंद्र कुमार की भर्ती रद्द हुई हैं.

राजेंद्र सिंह, शिव कुमार, संदीप सिंह, रेनू कुमारी, सतीश कुमार, सविता ,सुशीला कुमारी, पिंकी रानी, बिना यादव, अतर सिंह ,अनीता देवी, विनय कुमारी, सतीश कुमार ,मंजीत, सुमन ,शर्मिला, राजू, संदीप कुमार ,रविंद्र,मंजू, अनिल कुमार, रविंद्र कुमार, सुशीला देवी ,राकेश कुमार, अंकुर, मनोज कुमार, राजेश कुमार ,बृजबाला, सुधीर कुमार ,विक्रमजीत, अजय कुमार, पवन कुमार ,कृष्ण कुमार और मुकेश कुमार की भर्ती को शिक्षा विभाग ने रद्द किया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details