हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

गुरुग्राम से 180 लीटर अवैध सैनिटाइजर जब्त, ड्रग विभाग की छापेमारी - illegal sanitizer recovered Gurugram

गुरुग्राम में कोरोना काल के दौरान सैनिटाइजर में मिलावट का खेल चल रहा है. जिसको देखते हुए ड्रग विभाग की टीम ने गुरुग्राम के राजीव चौक से हीरो होंडा चौक के बीच स्थित पांच दुकानों पर छापेमारी की.

Drug department seized 180 liter illegal sanitizer from Gurugram
Drug department seized 180 liter illegal sanitizer from Gurugram

By

Published : May 30, 2020, 3:16 PM IST

गुरुग्राम:जिला में अवैध रूप से सैनिटाइजर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ ड्रग विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. गुरुग्राम के राजीव चौक से हीरो होंडा चौक के बीच स्थित पांच दुकानों पर ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने एक दुकान से करीब 180 लीटर अवैध सैनिटाइजर जब्त किया.

बताया जा रहा है कि दुकानदारों के पास इतनी मात्रा में स्टॉक रखने का कोई लाइसेंस नहीं था. यहां तक कि ये दुकानें हार्डवेयर और इलेक्ट्रिकल की थी. दुकानदार अवैध रूप से सैनिटाइजर और मास्क बेच रहे थे. लॉकडाउन के दौरान लगातार जिला में ड्रग विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है.

जिला में एक तरफ ड्रग विभाग की टीम द्वारा रेड मारकर भारी मात्रा में अवैध सैनिटाइजर जब्त किया गया है. वहीं दूसरी तरफ दो अन्य दुकानों से सैनिटाइजर के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. ड्रग विभाग के अधिकारी अमनदीप चौहान ने बताया कि टीम ने हरियाणा टूल्स, एमएस बजरंग इलेक्ट्रिकल्स, एमएस रामावत हार्डवेयर एंड मिल स्टोर, एमएस प्रिया सेल्स कॉरपोरेशन और एमएस भोजराज एंड संस पर छापेमारी की है.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद में शुक्रवार को 31 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, 159 हुए एक्टिव केस

उन्होंने बताया कि एमएम हरियाणा टूल्स की दुकान से सैनिटाइजर के 5 लीटर के करीब 36 केन ड्रग विभाग की टीम ने जब्त किए हैं. साथ ही लाइसेंस ना दिखा पाने पर यहां से करीब 180 लीटर सैनिटाइजर जब्त किया गया है. साथ ही सैनिटाइजर के 3 सैंपल भी लिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि टीम ने दो अन्य दुकानों से भी सैनिटाइजर के सैंपल लिए हैं. बता दें कि प्रदेशभर में कोरोना काल के दौरान सैनिटाइजर में मिलावट का खेल चल रहा है. जिसके चलते ड्रग विभाग की टीम द्वारा दुकानों से सैनिटाइजर के सैंपल लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details