सिरसा: कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवताओं की दीपावली मनाई जाती है. इस दिन सभी मंदिरों और घरों में लोग दीप जलाते हैं. देव दीपावली का ये पर्व त्रिपुरासुर पर भगवान शिव की विजय के तौर पर मनाया जाता है.
दीप दीपावली सिरसा में भी धूमधाम से मनाई गई. सिरसा के लगभग सभी मंदिरों में दीप जलाकर ये पर्व मनाया गया. बता दें कि अलग अलग स्थान पर कार्तिक पूर्णिमा का अलग महत्व होता है.इस दौरान जब श्रद्धालुओं से बातचीत की तो उन्होंने बताया आज के दिन देव दिवाली मनाई जाती है. आज ही के दिन भगवान रामचंद्र ने अपना कार्यभार संभाला था.