हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

सोनीपत: अब नहीं लगेगा कुंडली बॉर्डर पर जाम, उपायुक्त ने निकाला ये समाधान

सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर लगने वाले जाम को उपायुक्त ने सुलझा लिया है. उपुयाक्त श्याम लाल पुनिया ने बॉर्डर पर व्यवसायिक वाहन और निजी वाहनों के लिए अलग-अलग लेन बना दी है. उनके इस कदम से वहां आने-जाने वाले लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

DC solve traffic jam problem in kundli border in sonnipat
DC solve traffic jam problem in kundli border in sonnipat

By

Published : May 30, 2020, 9:22 PM IST

सोनीपत: उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कुंडली बार्डर को जाम से मुक्त किया. उपायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से कुंडली बार्डर पर लगने वाले जाम से राहत दिलाई है. उन्होंने व्यावसायिक वाहनों की और निजी वाहनों की लेन अलग बनवाई थी. कार्यभार संभालने के साथ ही उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने सोनीपत की एक बड़ी समस्या के समाधान की दिशा में सफल कदम बढ़ाए हैं.

बता दें कि दिल्ली-सोनीपत सीमा कुंडली बार्डर पर लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए उन्होंने बेहतरीन योजना लागू की है. राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर कुंडली बार्डर को जाम मुक्त करने के लिए उन्होंने व्यावसायिक वाहनों और निजी वाहनों की अलग-अलग लेन बनवाई हैं. लोगों ने उपायुक्त के इस प्रयास का खुले दिल से स्वागत किया है.

कुंडली बार्डर सोनीपत का प्रमुख केंद्र बिंदू है, जहां से दिल्ली आने-जाने की शुरुआत होती है. चंडीगढ़ की ओर से आने वाले वाहन भी कुंडली बार्डर से होकर गुजरते हैं. सोनीपत से दिल्ली नौकरी और अन्य काम-धंधे के लिए भी रोजाना बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले व्यावसायिक वाहन भी हजारों की संख्या में कुंडली बार्डर से होकर गुजरते हैं.

बार्डर पर पुलिस के द्वारा सभी वाहनों की जांच की जाती है. ऐसी स्थिति में बार्डर पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, जिसका स्थाई समाधान निकालने के लिए उपायुक्त पूनिया योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़े हैं. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने खुद ही बार्डर का जायजा लिया. उन्होंने जाम की समस्या को देखने के बाद इसे दूर करने के लिए तुरंत प्रभाव से प्रयास किए हैं.

उन्होंने कहा कि निजी वाहनों की जांच के दौरान व्यावसायिक वाहनों की कतार लगने की संभावना बनी रहती थी, जिससे कई बार जाम भी लगने की स्थिति बन जाती थी. व्यावसायिक व निजी वाहनों की अलग-अलग लेन बनाने के बाद जाम की स्थिति नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि इस दिशा में और कदम उठाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details