हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

खबर का असर: सास को पीटने वाली बहू गिरफ्तार, बोली-दिमाग खराब था अब नहीं करूंगी ऐसा - 82 YEAR WOMEN

ईटीवी भारत हरियाणा खबरों के साथ जन सरोकार के मुद्दे भी लगातार उठाता रहता है. इसी सिलसिले में एक बार फिर हमारी खबर का असर हुआ है. बहू के सास को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसे प्रमुखता से दिखाने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.

सास को बेरहमी से पीटती बहु

By

Published : Jun 8, 2019, 3:30 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 3:55 PM IST

महेन्द्रगढ़: शक्रवार को ईटीवी भारत हरियाणा ने एक वायरल वीडियो के जरिए खबर दिखाई थी, जिसमें 82 साल की बुजुर्ग सास को उसकी बहू बेरहमी से पीट रही थी. जिसको ईटीवी ने प्रमुखता से प्रकाशित की और पुलिस विभाग तक इस खबर को पहुंचाया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बहू को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.

4 जून को नारनौल के गांव निवाजनगर में बुजुर्ग महिला को उसी की बहू बेरहमी से पीट रही थी. जिसका वीडियो पड़ोस की छत से एक लड़की ने बनाकर वायरल कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बहू को दिल्ली से रात में ही गिरफ्तार कर लिया.

सास को पीटने वाली बहू गिरफ्तार, क्लिक कर देखें वीडियो.

महिला थाना की एसएचओ कमला देवी ने बताया कि आरोपी महिला अपने भाई के साथ दिल्ली से भागने के फिराक में थी. आरोपी महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी सास ने खाट पर शौच कर दिया था. इसी बात पर उसे गुस्सा आ गया और उसने अपनी सास की पिटाई कर दी थी.

ये थी खबर: महेंद्रगढ़ः बहू ने बूढी सास को बेरहमी पीटा, सास रोती रही बहू पीटती रही

गिरफ्तार होने के बाद आरोपी बहू को अपनी गलती का एहसास हुआ. महिला का कहना है उस दिन उसका दिमाग खराब हो गया था, लेकिन अब उसे अपने किए पर पछतावा है. उसे जो भी सजा देनी हो दे सकते हैं.

Last Updated : Jun 8, 2019, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details