हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

मतगणना का काउंटडाउन शुरू, जानिए सिरसा में कैसी है काउंटिंग की तैयारी - COUNTING

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सिरसा जिले की सभी पांच विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सीडीएलयू में की जाएगी. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं. हर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी.

मतगणना का काउंटडाउन शुरू, जानिए सिरसा में कैसी है काउंटिंग की तैयारी

By

Published : May 21, 2019, 6:27 PM IST

सिरसा:23 मई को होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. अगर बात सिरसा की करें तो यहां भी मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं.

CDLU में होगी मतगणना
उपायुक्त प्रभजोस सिंह ने बताया कि सिरसा की सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में की जाएगी. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं. हर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी. हर टेबल पर तीन कर्मचारी होंगे, जिनमें मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और एक सहायक माईक्रो ऑब्जर्वर शामिल होगा.

सीडीएलयू में की जाएगी मतगणना

अलर्ट पर पुलिस प्रशासन
इसके साथ ही उपायुक्त ने बताया कि गड़बड़ी को रोकने के लिए 23 मई को सुबह 5 बजे ही अधिकारियों को पता चलेगा कि उनकी ड्यूटी किस टेबल पर लगाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details