हिसार: रोटरी क्लब की ओर से हिसार में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में हिसार नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया.
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में गौतम सरदाना ने कहा कि कोरोना बीमारी का डर अधिक है. इसके संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं. जो केस नए आ रहे हैं, उसमें हमारी ही लापरवाही सामने आ रही है, इसलिए इस वक्त कोरोना के प्रति ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.