हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को लेकर कही ये बड़ी बात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर कहा कि कोरोना के समय में डॉक्टर, पुलिस की तरह मीडियाकर्मियों ने भी कोरोना योद्धा की भूमिका निभाई है. कोरोना से जिन पत्रकारों की जान गई है. सरकार नीति के अनुसार उनके परिवार की मदद करेगी.

cm-manohar-lal-congratulate-media-on-hindi-journalism-day
cm-manohar-lal-congratulate-media-on-hindi-journalism-day

By

Published : May 31, 2020, 6:23 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सभी मीडियाकर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता व्यक्ति और समाज के बीच एक सशक्त माध्यम है. सच्ची पत्रकारिता लोक मंगल और जनहित के लिए कार्य करती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में कुछ पत्रकारों ने अपनी जान भी गंवाई है, ऐसे पत्रकारों पर हमें नाज है. उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण के लिए सरकार अपनी नीति के अनुसार सहयोग करेगी.

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में हिंदी पत्रकारिता का बहुत बड़ा महत्व एवं योगदान है. उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश राज्यों में हिंदी बोलचाल की भाषा होने के कारण हिंदी पत्रकारिता के प्रति लोगों का रूझान आज भी बना हुआ है. चाहे वो प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया.

उन्होंने कहा कि समाज से कुरीतियां हो या फिर भ्रष्टाचार, इन सब को मिटाने में पत्रकारिता का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है. आजादी के पहले से लेकर अभी तक हिंदी पत्रकारिता ने जन-जन के जागरण का कार्य किया है.

ये भी पढ़ें:-पंचकूला में खोला गया प्रदेश का पहला आई कलेक्शन सेंटर, हर जिले में खोलने की योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता के संस्कार हमारे महान आदर्शों से जुड़े हैं. पत्रकारों ने सदैव मानवता, न्याय और सेवा के मूल्यों की रक्षा के लिए अपने प्राण की आहूति तक दी है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर मीडिया ने भी समाज को इस संकट से बचाने में अहम भूमिका निभाई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर, पैरामेडिकल, पुलिस और अन्य सरकारी विभागों के कर्मियों के साथ-साथ मीडियाकर्मी भी कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं और अपनी जान को जोखिम में डालकर पल-पल की खबर जनता तक पहुंचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details