फतेहाबाद : हरियाणा में 12 मई को हुई वोटिंग के दौरान फतेहाबाद से झड़प की खबरें सामने आईं. यहां दो पक्षों के बीच विवाद हुआ, जिसके चलते फायरिंग भी की गई. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.
वोट देकर घर जा रहे लोगों पर पथराव, लाठी डंडों से कार पर किया हमला - Voting
दोपहर साढ़े तीन बजे फतेहाबाद के वाल्मीकि चौक पर बूथ नंबर 53 से 500 मीटर दूर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें मारपीट, फायरिंग और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. ये इलाका अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया था.
जानकारी के मुताबिक दोपहर साढ़े तीन बजे फतेहाबाद के वाल्मीकि चौक पर बूथ नंबर 53 से 500 मीटर दूर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें मारपीट, फायरिंग और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. ये इलाका अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया था.
पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच पुराने समय से विवाद था, जिसके चलते वोट डालकर घर जा रहे लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला किया और गाड़ियों पर पथराव किया गया. हालांकि दोनों पक्षों को थाने में तलब किया गया है. मौके पर तीन प्लाटून तैनात किए गए.