चरखी दादरी: जिले में एक और नया कोरोना का मामला सामने आया है. दादरी शहर का रहने वाला संक्रमित व्यक्ति मुम्बई से लौटा था. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित व्यक्ति को परिवार सहित आइसोलेट कर दिया है. इस नए केस के आने के बाद चरखी दादरी में 8 कोरोना के मामले हो गए हैं.
चरखी दादरी में मिला एक और नया कोरोना केस, मुंबई से लौटा था संक्रमित - चरखी दादरी कोरोना केस
चरखी दादरी में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति मुंबई से लौटा था. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित व्यक्ति के सभी परिजनों को आइसोलेट कर दिया है. इसके अलावा मुंबई में संक्रमित के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है.
बता दें कि चरखी दादरी शहर के सुभाष चौक निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति मर्चेंट नेवी से रिटायर था और मुम्बई से तीन दिन पहले ही अपने घर लौटा था. उसी दिन स्वास्थ्य विभाग ने ऐहतियात के तौर पर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. डिप्टी सीएमओ और नोडल अधिकारी डॉ. चंचल तोमर ने बताया कि मंगलवार शाम को मुम्बई से लौटे दादरी शहर निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटीव मिली है.
उन्होंने बताया कि पॉजिटिव केस मिलने के बाद उस क्षेत्र की सभी गलियों और घरों में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. नोडल अधिकारी ने बताया कि से मुंबई से आए व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद मुंबई में उसके संर्पक में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. इनमें से चार लोगों की पहचान हुई है. अब जिले में कोरोना के 6 एक्टिव केस हैं.