हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

भिवानी में दहेज की मांग को लेकर महिला की हत्या का आरोप - भिवानी न्यूज

भिवानी में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला है. मृतिका के परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना होने के चलते उसके पति, सास, जेठ और जेठानी ने हत्या कर शव फांसी पर लटकाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

case of murder of woman in bhiwani
case of murder of woman in bhiwani

By

Published : May 28, 2020, 10:58 AM IST

भिवानी: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला भिवानी से सामने आया है.बताया जा रहा है कि भिवानी में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला है. मृतिका के परिजनों ने मृतिका के पति और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात मृतिका संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी. जिसके बाद मृतिका के परिजनों पुलिस में शिकायता दी है कि मृतिका के ससुराल पक्ष ने दहेज को लेकर उनकी बेटी की हत्या की है. बता दें कि मृतिका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मृतिका के चाचा महेंद्र ने बताया कि बबीता को शादी होते ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर तंग किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि इसी के चलते उन्होंने एक बार डेढ़ लाख रुपये, एक बार तीन लाख रुपये और एक बार पांच लाख रूपये दिए लेकिन इसके बाद भी दहेज के लोभियों का प्यास नहीं बुझी. और मंगलवार देर रात बबीता के पति श्रीनिवास उर्फ काली ने उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया.

ये भी पढ़िए:फिर उठा हरियाणा विधानसभा के हिस्से का मुद्दा, स्पीकर बोले- जरूरत पड़ी तो गृहमंत्री तक जाएंगे

वहीं मामले की जांच कर रहे सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्यानंद ने बताया कि बबीता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. उन्होंने बताया कि मृतिका के परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना होने के चलते उसके पति, सास, जेठ और जेठानी ने हत्या कर शव फांसी पर लटकाया है. उन्होंने बताया कि मृतिका के भाई विक्रम की शिकायत पर इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details