हिसार: आजकल के युवाओं का बुलट पर गेड़ी मारना शौक बनता जा रहा है. पिछले कुछ सालों में बाजार में भी बुलेट बाइक की डिमांड बढ़ गई है, लेकिन इस स्वेग की जिंदगी ने कई लोगों की जिंदगी को भी खराब कर दिया है. ऐसा ही एक मामला हिसार से आया है. हिसार के एक बीटेक के छात्र को पुलिस ने बुलेट बाइक चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया है.
ये छात्र पिछले काफी लंबे समय से चोरी की बुलेट बाइक से अपना शौक पूरा कर रहा था. छात्र ने बाइक पर लगी नंबर प्लेट भी बदल दी थी और चैसी नंबर भी मिटा दिया था. लॉकडाउन की वजह से पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर रखी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान छात्र को पकड़ लिया और चोरी की बुलेट भी बरामद कर ली है.
जिस छात्र ने बाइक की चोरी की है, वो साबरवास गांव का रहने वाला है. छात्र के माता-पिता गांव में खेती का काम करते हैं. छात्र ने बाइक की चोरी 28 अगस्त 2019 को हिसार के सेक्टर 16-17 से की थी. उस पर नकली नंबर प्लेट लगाकर अपने शौक पूरा करता रहा है. छात्र ने बाइक के चैसी नंबर भी मिटा दिए थे.
ये भी पढे़ं:-पाकिस्तान : कराची में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 100 यात्री थे सवार
हिसार के जीजेयू चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हमने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. चेकिंग के दौरान चोरी की गई बुलेट बाइक सहित एक छात्र पकड़ा है. छात्र के पकडे जाने ये खुलासा हुआ है कि छात्र बीटेक की पढ़ाई कर रहा है और अपना शौक पूरा करने के लिए उसने बाइक की चोरी की थी. आरोपी छात्र के खिलाफ 379, 411, 420, 477 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.