हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

भीड़ के साथ कंटेनमेंट जोन में घुसे बीजेपी MLA, पहले भी तोड़ चुके हैं नियम

हांसी से बीजेपी विधायक विनोद भयाना ने एक बार फिर से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं. वो कंटेनमेंट जोन में बिना किसी पीपीई किट के अपने समर्थकों के साथ घुस गए. यहां आने की वजह उन्होंने लोगों की समस्या को बताया, लेकिन बिना किसी नियम को पालन करते हुए वो बैरिकेडिंग से अंदर आ गए.

BJP MLA vinod bhayan break rule of lockdown in hansi
BJP MLA vinod bhayan break rule of lockdown in hansi

By

Published : May 25, 2020, 10:22 PM IST

हिसार: सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को लागू किया हुआ है. एक तरफ सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की अपील कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ खुद बीजेपी विधायक विनोद भयाना ने इस नियम को बार-बार तोड़ रहे हैं.

एक बार फिर लॉकडाउन नियमों को रखा ताक पर

बता दें कि बीजेपी विधायक ने एक बार फिर से लॉकडाउन के नियमों की धज्जिया उड़ाई है. हांसी गेट पर बनाए गए कंटेनमेंट जोन में बिना किसी पीपीई किट के अपने समर्थकों के साथ अंदर चले गए. हांसी में दिल्‍ली से लौटे टैक्‍सी ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उस जगह को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था.

कंटेनमेंट जोन में बिना अनुमति के घुसे

इस क्षेत्र में किसी को आने जाने की इजाजत नहीं है, लेकिन वहां विधायक खुलेआम घूम रहे हैं. हालांकि, विधायक विनोद भयाना ने इस जगह पर जाने की वजह उन्‍होंने लोगों के सामने आने वाले समस्‍याओं को सुनना बताया था. मगर जिस तरह से वहां भीड़ जुटी वो अपने आप में चिंताजनक स्थिति बन गई.

लोगों की भीड़ हुई इकठ्ठा

जैसे ही विधायक अंदर घुसे वैसे ही लोगों ने अपनी समस्या को उनके सामने रखा शुरू कर दिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी. विधायक जी की गाड़ी को देखकर नाके पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने भी बैरिकेड्स खोलकर सलाम करते हुए एंट्री दे दी. इससे पहले भी विधायक पर दो बार लॉकडाउन के नियमों की उल्‍लंघना करने का आरोप लग चुका है.

पहले भी तोड़ चुके है नियम

दरअसल कंटेनमेंट जोन के लोग मांग कर रहे हैं कि उनका जोन छोटा किया जाए. इससे पहले पुरानी मार्केट कमेटी के ग्राउंड में क्लीन हांसी-ग्रीन हांसी अभियान के तहत गोशाला के उद्घाटन समारोह में विधायक की अगुवाई में प्रदेशभर से आए अनेक लोग जुटे. यहां राजनीतिक, प्रशासनिक व सामाजिक संगठनों के तीनों ही वर्गों के प्रतिनिधियों ने नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए हवन यज्ञ किया था. ये सब पुलिस प्रशासन के सामने हो रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details