चण्डीगढ़ः लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद हरियाणा कांग्रेस लगातार समीक्षा बैठकें कर रही है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी 9 जून को दिल्ली में अपने सीनियर लीडर्स के साथ बैठक करने वाले हैं.
इस बारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि वो इस बैठक में अपने वरिष्ठ साथियों के साथ लोकसभा चुनाव में हार और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा करेंगे. हुड्डा ने कहा कि इस बैठक में अगली रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि इस मीटिंग के बाद कार्यकर्ताओं की भी बैठक बुलाई जाएगी.
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, पूर्व सीएम लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर भी पूर्व सीएम हुडा ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि मोदी लहर और राष्ट्रवाद के प्रचार में बीजेपी सफल हुई है. हरियाणा में कांग्रेस की हार के भी यही कारण हैं. कुछ पार्टी का संगठन भी वजह है. वहीं अलग झंडे और डंडे के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा ऐसा कुछ नही है. डंडा और झंडा तो यही है. महागठबंधन के सवाल पर हुड्डा ने कहा तेल देखो फिर तेल की धार यानि इंतजार करें.
वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर को लेकर ओमप्रकाश चौटाला के विवादित बयान पर हुड्डा ने कहा कि राजनीति में सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए. पूर्व सीएम हुड्डा ने ये भी कहा कि मेरे बारे में खट्टर साहब ने जब बयान दिया तब भी मैंने कहा था कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल नही करना चाहिए. ओम प्रकाश चौटाला को लेकर उन्होंने कहा कि चौटाला साहब का और मेरा राजनीतिक मतभेद है, लेकिन उनके बच्चे मेरे और मेरे बच्चे उनके हैं. हुड्डा ने कहा कि सामाजिक रिश्ते राजनीति से अलग होते हैं.