पंचकूला: मानेसर लैंड डील मामले में बुधवार को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान मुख्य आरोपी भूपेन्द्र हुड्डा कोर्ट में पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में भी राय रखी.
कांग्रेस के मेनिफेस्टो को पूर्व CM ने बताया बेस्ट, 'हर वर्ग का रखा खयाल' - Haryana News
मानेसर लैंड डील मामले में बुधवार को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट पहुंचे मुख्य आरोपी भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को बेस्ट बताया.
![कांग्रेस के मेनिफेस्टो को पूर्व CM ने बताया बेस्ट, 'हर वर्ग का रखा खयाल'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2888517-333-58381755-8c19-4bf9-b55a-225326de4349.jpg)
कांग्रेस मेनिफेस्टो पर बोले पूर्व सीएम.
पूर्व सीएम हुड्डा से जब कांग्रेस के मेनिफेस्टो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस द्वारा जारी किए गए मेनिफेस्टो से खुश हैं और उन्हें ये घोषणा पत्र बेस्ट लगा क्योंकि इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है.
कांग्रेस मेनिफेस्टो पर बोले पूर्व सीएम. (वीडियो)
Last Updated : Apr 3, 2019, 1:06 PM IST