भिवानी:भिवानीवासियों के लिए रेलवे की एक जुलाई से लागू होने वाली नई समय सारिणी में खुशखबरी है. रेलवे ने दो रेलगाड़ियों को दिल्ली से हिसार तक वाया भिवानी विस्तार किया है. इससे भिवानी के यात्रियों को लाभ मिलेगा.
विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दिन के बीच दौड़ने वाली 12807 व 12808 सुपरफास्ट गाड़ी को वाया भिवानी हिसार तक विस्तार किया गया है. इसी प्रकार पुरानी दिल्ली से रेवाड़ी के बीच दौड़ने वाली 74001, 74004 डेमो को वाया भिवानी, हिसार तक विस्तार दिया गया है. इससे भिवानी वासियों को वाया रेवाड़ी दिल्ली जाने की सुविधा मिलेगी. दादरी, झाडली कोसली आदि के यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए सुविधा मिलेगी.