भिवानी: जिले में पिछले 3 दिन में कोरोना के पांच मामले सामने आ चुके हैं. इनमें एक केस मंगलवार सुबह को सामने आया. कोरोना के बढ़ते केस के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
भिवानी में कोरोना पॉजिटिव का नया केस सामने आया - bhiwani covid19 case
भिवानी में मंगलवार को एक नया कोरोना का केस सामने आया है. पिछले तीन दिन में कोरोना का ये पांचवा मामला है.
बता दें कि मंगलवार सुबह चांग गांव में नया मामला सामने आया है. जिला कोआर्डिनेटर डॉ. राजेश ने बताया कि 24 मई को चांग गांव निवासी राजेश का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि राजेश किराए पर गाड़ी लेकर दिल्ली टमाटर बेचने जाता था. इसलिए राजेश, राजेश के भाई और गाड़ी वाले के कुल 8 परिजनों को आइसोलेट किया गया है.
उन्होंने बताया कि सोमवार की रात तिगड़ाना गांव निवासी पुलिस जवान मोहित की मां और उनके साथी को आइसोलेट किया गया था, जिनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है. डॉ. राजेश ने बताया कि भिवानी में अभी तक 5 केस ठीक हो चुके हैं और 4 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. सभी का इलाज जारी है.