हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

दिल्ली पुलिस ने सील किया औचंदी बॉर्डर, घंटों बीच रास्ते में फंसे रहे वाहन - दिल्ली पुलिस औचंदी बॉर्डर बंद

किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने औचंदी बॉर्डर को सील कर दिया है. जिस वजह से कई वाहन चालक बीच में ही फंस गए. बाद में रूट डायवर्ट कर वाहनों को दिल्ली की ओर भेजा गया.

औचंदी बॉर्डर सील
दिल्ली पुलिस ने सील किया औचंदी बॉर्डर, घंटों बीच रास्ते में फंसे रहे वाहन

By

Published : Dec 1, 2020, 4:36 PM IST

सोनीपत/खरखौदा: पिछले 6 दिनों से कृषि कानूनों को हटाने सहित कई मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से कई किसान संगठनों के बीच बातचीत भी हो रही है. इस बीच दिल्ली के सभी बॉर्डर पर तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिल रही है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने औचंदी बॉर्डर को सील कराया है.

औचंडी बॉर्डर सील होने की वजह से हरियाणा और दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी वाहन रास्ते में ही फंस गए हैं. जिस वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हरियाणा और दिल्ली केऔचंदी बॉर्डर पर फंसे ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वो पिछले 24 घंटो से बॉर्डर पर खड़े हैं, क्योंकि दिन में तो उनके वाहनों को दिल्ली में घुसने नहीं दिया जाता और बीती रात्रि को दिल्ली पुलिस द्वारा उनके वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया है. जिस वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़िए:दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान हुए उग्र, ट्रैक्टर चढ़ाकर तोड़ी बैरिकेडिंग

वहीं जब औचंदी बॉर्डर बंद होने की सूचना खरखौदा पुलिस और प्रसासन को मिली तो तुरंत नाका लगवाकर रूट को डायवर्ट किया गया. सैदपुर चौकी के एएसआई दिनेश कुमार ने बताया कि जैसे ही दिल्ली पुलिस द्वारा बीती रात्रि को औचंदी बॉर्डर को सील किया गया तो उन्होंने सैदपुर चौकी पर नाका लगा कर दिल्ली जाने वाले वाहनों का रास्ता बदल दिया. ताकि किसी वाहन चालक को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details