चंडीगढ़:हरियाणा के कई इलाकों में धान की खेती को लेकर बुधवार को रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा फिर किसानों के बीच पहुंचे. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी देखने को नहीं मिला. इस पर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज अब सख्त हो गए हैं.
दरअसल गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो भी कोई लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करेगा. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यानी रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा के खिलाफ भी लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज हो सकता है.
इससे पहले फतेहाबाद के रतिया इलाके में धान पर लगाई पाबंदी के मामले में लघु सचिवालय पर कांग्रेस की ओर से सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने की. यहां प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.
ये भी पढ़ें:-बोले भूपेन्द्र हुड्डा, एक जून तक धान पर पाबंदी का फैसला वापस नहीं हुआ तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन
इस समय कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज भी एक्शन में हैं. फतेहाबाद में उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियों पर गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इन पर कार्रवाई की जाएगी. सरकार कोरोना वायरस को लेकर किसी प्रकार का रिस्क लेने को तैयार नहीं है.