पलवल: जिले में 'म्हारा गांव जगमग गांव' योजना का लोगों को लाभ मिलने जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिले में 'म्हारा गांव जगमग गांव' योजना के तहत 41 गांवों को जोड़ा गया है. जल्द ही इन गांवों में 24 घंटे बिजली वितरित की जाएगी. अभी तक इन गांवों में 16 घंटे बिजली वितरित की जा रही है, लेकिन जल्द ही इन गांवों के लोगों को 24 घंटे बिजली की सप्लाई दी जाएगी.
पलवल जिले के बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता एसएस सांगवान ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश में 'म्हारा गांव जगमग गांव' योजना चलाई गई है. जिसके तहत गांवों को जोड़ा जा रहा है ताकि गांव के लोगों को भी शहर की तरह ही 24 घंटे बिजली मिल सके.
इसी के चलते पलवल जिले के 41 गांवों को 'म्हारा गांव जगमग गांव' योजना से जोड़ा गया है ताकि इन गांवों में बिजली की आपूर्ति 24 घंटे दी जा सके. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के इस निर्णय से पलवल, होडल , हथीन विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले गांवों को बड़ा लाभ मिलेगा. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जिले के 7 ग्रामीण फीडरों पर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति जल्द शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें-15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन, मानव परीक्षण 7 जुलाई से
उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में इस योजना के लाभ को देखते हुए बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतें इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए आगे आ रही हैं. पलवल जिले के गांव बाता, अमरोली, सेलोटी, बामरिका, असावटा, छज्जू नगर, सीहोल, रसूलपुर, होशंगाबाद, खेड़ला, शाहपुर,कटेसरा, गोपी खेड़ा, बड़राम, सदरपुर, लिखी, डराना, मच्छीपुरा में जल्द 24 घंटे बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.