हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता समेत 4 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव - कोरोना अपडेट गुरुग्राम

मंगलवार को गुरुग्राम में चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 16 हो चुकी है. वहीं हरियाणा में कुल कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 1560 हो गई है.

4 policemen found Corona positive in gurugram
4 policemen found Corona positive in gurugram

By

Published : Jun 3, 2020, 7:21 PM IST

गुरुग्राम:जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को गुरुग्राम में 160 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. जिसमें चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इन पुलिसकर्मियों में पुलिस कमिश्नर ऑफिस के प्रवक्ता, सेक्टर 31 क्राइम ब्रांच के हेड कॉन्सटेबल, बजघेरा पुलिस स्टेशन का एक पुलिसकर्मी और सिटी पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शामिल हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता को हल्के बुखार और खांसी की शिकायत थी. जिसके बाद उन्होंने रविवार को अपना कोरोना टेस्ट कराया. और मंगलवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. वहीं तीन अन्य पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी पुलिसकर्मियों को होम आइसोलेट कर दिया है. ईटीवी भारत को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वह अपने घर पर ही आइसोलेट हैं और उनकी हालत में अब सुधार हो रहा है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी उद्योग विहार थाना क्षेत्र के 12 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और अब चार अन्य के साथ ये आंकड़ा अब 16 जा पहुंचा है. वहीं पुलिस आयुक्त कार्यालय में एहतियातन दिन में तीन बार सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. कार्यालय में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

बता दें कि हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 2652 हो गई है. इनमें से 1069 ठीक हो कर घर जा चुके हैं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 1560 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details