चंडीगढ़: चंडीगढ़ औद्योगिक एवं पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों द्वारा लॉकडाउन की अवहेलना करने का मामला सामने आया है. कोरोना काल के दौरान चंडीगढ़ सेक्टर 17 स्थित होटल में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां औद्योगिक एवं पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों द्वारा लॉकडाउन की अवहेलना करते हुए यूनियन की मीटिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान कर्मचारियों द्वारा हाथापाई भी की गई. जिसके चलते चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया.
चंडीगढ़ प्रशासक की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कोरोना काल के दौरान सरकार और प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया. इन कर्मचारियों के नाम प्रेम डंगवाल, राजीव कोहली, बलबीर सिंह और कुलभूषण चौधरी बताए जा रहे हैं.
इन सरकारी कर्मचारियों ने कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन की अवेहलना करते हुए एक सभा का आयोजन किया था. और सभा का आयोजन भी ऐसे होटल में किया था. जिसे कोरोना काल के दौरान क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. वहीं इस दौरान कर्मचारियों द्वारा हाथापाई करने का मामला सामने आया है. जिसके चलते चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़िए:श्रमिक मामले में केंद्र को राजधर्म याद दिलाने के लिए गए सुप्रीम कोर्ट : सुरजेवाला
लॉकडाउन की अवहेलना के चलते चंडीगढ़ CITCO के 4 कर्मचारी निलंबित
कोरोना काल के दौरान चंडीगढ़ औद्योगिक एवं पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में लॉकडाउन की अवहेलना करते हुए यूनियन की मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसके चलते चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया.
4 CITCO employees suspended in Chandigarh
प्रदेशभर में कोरोना काल के दौरान लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं इस दौरान सरकारी कर्मचारियों द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में सभा का आयोजन किया गया. जिसको लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है.